jigar kee aag se is dil ko jalataa dekhate jaao

Title:jigar kee aag se is dil ko jalataa dekhate jaao Movie:Dopatta (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Firoz Nizami Lyricist:Arsh Lucknowi

English Text
देवलिपि


जिगर की आग से इस दिलको जलता देखते जाओ
लुटी जाती है अर्मानों की दुनिया देखते जाओ

लगी है आग दिल में आँख से आँसू बरसते हैं
भरी बरसात में इस घर को जलता देखते जाओ

इसी दिन के लिए बोलो तुम्हें क्या हमने चाहा था
कि हम बरबाद हों और तुम तमाशा देखते जाओ

बहा कर ले चली हैं ग़म की मौजें दिल की कश्ती को
हमारे डूब जाने का नज़ारा देखते जाओ