-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jis din se piyaa dil le gaye dukh de gaye
Title:jis din se piyaa dil le gaye dukh de gaye Movie:Intezar (Pakistani-Film) Singer:Noorjahan Music:Kurshid Anwar Lyricist:Qateel Shifai
जिस दिन से पिया दिल ले गये दुख दे गये
उस दिन से ग़्हड़ी पल हाये चैन नहीं आये
ग़्हटती नहीं दिल की दूरियाँ, मजबूरियाँ
मेर तुम बिन जी घबराये चैन नहीं आये
जब चहकें पंछी शाम के
रह जाऊँ मैं दिल को थाम के
करूँ बैन तुम्हारे नाम के
आँसू अब किस काम के
लूटा है तुम्हारे प्यार ने, इक़रार ने
बैठी हूँ मैं आस लगाये, चैन नहीं आये
जिस दिन से पिया दिल ले गये दुख दे गये
आराम नहीं मेरे भाग में
मैन तो खो गई ग़म के राग में
दिल जलते जलते जलगया प्यार की ठँडी आग में
जब याद तुम्हारी आ गई तड़पा गई
मेरे दुखिया नैन भर आये चैन नहीं आये
जिस दिन से पिया दिल ले गये दुख दे गये
उस दिन से ग़्हड़ी पल हाये चैन नहीं आये