jisake lie sapanon men tum ho

Title:jisake lie sapanon men tum ho Movie:Raajaa Ko Raani Se Pyaar Ho Gayaa Singer:Srinivas, Anuradha Paudwal Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar

English Text
देवलिपि


जिसके लिए सपनों में तुम हो
जिसके लिए सपनों में गुम हो
देखो पिया वो मैं ही तो हूँ
याद आया क्या मैं खुद क्या बोलूं
तुमने मुझे चाहा है सदा
जिसके लिए सपनों ...

तुम्हारे ख्वाबों में गूंजे वो राग हूँ मैं
तुम्हारे दिल में है जो वो मीठी मीठी आग हूँ मैं
मैं तुम्हारी कल्पना हूँ कह रहा है जिया
सुनों ना पिया
जिसके लिए सपनों ...

ये पल अनोखा है समय की राहों में
जो कल था ख्वाबों में है अब निगाहों में
जिसने मेरे सपनों में है रंग सा भर दिया
वही मिल गया

जिस शोख का दीवाना हूँ मैं
जिस शमा का परवाना हूँ मैं
सच है प्रिया वो तुम ही तो हो
शक़ इसमें क्या वो तुम ही तो हो
मैने जिसे चाहा है सदा
सच है प्रिया