-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jise too kabool kar le vo sadaa kahaan se laaoon
Title:jise too kabool kar le vo sadaa kahaan se laaoon Movie:Devdas Singer:Lata Mangeshkar Music:S D Burman Lyricist:Sahir Ludhianvi
जिसे तू कबूल कर ले वो सदा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो लुभा ले वो अदा कहाँ से लाऊँ
मैं वो फूल हूँ के जिसको गया हर कोई मसल के
मेरी उम्र बह गई है मेरे आँसुओं में ढल के
जो बहार बन के बरसे वो घटा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...
तुझे और की तमन्ना मुझे तेरी आर्ज़ू है
तेरे दिल में ग़म ही ग़म है मेरे दिल में तू ही तू है
जो दिलों को चैन दे दे वो दवा कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...
मेरी बेबसी है ज़ाहिर मेरी आह-ए-बे-असर से
कभी मौत भी जो माँगी तो न पाई उसके दर से
जो मुराद ले के आए वो दुआ कहाँ से लाऊँ
तेरे दिल को जो...