jitanaa too sharamaae prem prem prem prem

Title:jitanaa too sharamaae prem prem prem prem Movie:Main Prem Ki Diwani Hoon Singer:Shaan, Chitra, Kay Kay Music:Anu Malik Lyricist:Dev Kohli

English Text
देवलिपि


जितना तू शरमाए उतना तू घबराए
गुमसुम सी रहती है तुझे क्या होता जाए
मुझे क्या हुआ है क्या हो गया है
कुछ मिल गया है कुछ खो गया है
ये क्यों होता है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम

प्रेम की गलियों में जाती क्यों है
चुपके से फिर लौट आती क्यों है
गीत प्रेम के तुम गाती हो क्यों
गाते-गाते रुक जाती हो क्यों
कुछ उसने किया है दिल छीन लिया है
ये क्यों हुआ है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम

खोई-खोई सी तुम रहती हो क्यों
प्रेम को इतना चाहती हो क्यों
तन्हा-तन्हा तुम रहती हो क्यों
दर्द प्रेम का तुम सहती हो क्यों
मैने प्रेम किया है दिल उसे दिया है
मैं कहूँगी उसको तू मेरा पिया है
ये क्यों हुआ है इतना पता है
मैं प्रेम की दीवानी हूँ
प्रेम प्रेम प्रेम प्रेम