-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo apanaa kaam hai jaaoon main kahaan daataa
Title:jo apanaa kaam hai jaaoon main kahaan daataa Movie:Pilpili Saaheb Singer:Lata Mangeshkar Music:Sardul Kwatra Lyricist:Hasrat Jaipuri
जो अपना काम है वह किए जा रही हूँ मैं
अब तेरे दर की ख़ाक़ लिए जा रही हूँ मैं
जाऊँ मैं कहाँ दाता तेरा देख लिया ये जहाँ
जाऊँ मैं कहाँ हाय जाऊँ मैं कहाँ
ग़म के अन्धेरे हैं दुखड़ों का साथ है
चन्दा बनाने वाले दिन मेरा रात है
किसको सुनाऊँ जा के दिल का बयाँ
जाऊँ मैं कहाँ ...
माना बुरी हूँ पर हूँ तो तुम्हारी
कहती है तुमसे अब तो दुनिया हमारी
बिगड़ी बना दो मेरी आ के यहाँ
जाऊँ मैं कहाँ ...
तेरे जहाँ में मालिक काँटे ही काँटे हैं
आँसू दिए हैं मुझको फूल तूने बाँटे हैं
दिल की सदाएँ सुन ले मैं हूँ बेज़ुबाँ
जाऊँ मैं कहाँ ...