jo beet chukee so beet chukee

Title:jo beet chukee so beet chukee Movie:Pujarin Singer:K L Saigal Music:Timir Baran Lyricist:Pt. Bhushan

English Text
देवलिपि


जो बीत चुकी सो बीत चुकी (२)
अब उसकी याद सताये क्यों
जो बीत चुकी सो बीत चुकी (२)

खुश रहने वाली सूरत पे चिंता की बदली छाये क्यों (२)
जो बीत चुकी सो बीत चुकी (२)

सामाँ कर दिल बहलाने का प्याले मे डुबो दे सब चिंता (२)
वह दिन जो पिये जा कहता था (२)
अब जाम वही ठुकराये क्यों

फूलों से जिसको नफ़रत हो उनकी खुशबू से वहशत हो (२)
जिस दिल की मचलना आदत हो (२)
फिर कोई उसे बहलाये क्यों (२)