-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jo bhee buraa bhalaa hai, allaah jaanataa hai Movie:Best of Sajda Singer:Lata Mangeshkar, Jagjit Singh Music:unknown Lyricist:Akhtar
ल: जो भी बुरा भला है, अल्लाह जानता है
बन्दे के दिल में क्या है, अल्लाह जानता है
ज: ये फ़र्श-ओ-अर्श क्या है, अल्लाह जानता है
परदों में क्या छिपा है, अल्लाह जानता है
ल: जा कर जहाँ से कोई, वापस नहीं है आता
वो कौन सी जगह है, अल्लाह जानता है
ज: नेकी बदी को अपनी, कितना ही तू छिपाये
अल्लाह को पता है, अल्लाह जानता है
ल: ये धूप छाओं देखो, ये सुबह शाम देखो
सब क्यूं ये हो रहा है, अल्लाह जानता है
ज: क़िस्मत के नाम को तो, सब जानते हैं लेकिन
किस्मत में क्या लिखा है, अल्लाह जानता है
<ब्र/>Dictionary : <ब्र/>1. बन्दे - person<ब्र/>2. फ़र्श-ओ-अर्श - earth & sky<ब्र/>3. नेकी-बदी - virtue & vice<ब्र/>