-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo bhee chaahoon vo main paaoon bas itanaa saa kvaab hai
Title:jo bhee chaahoon vo main paaoon bas itanaa saa kvaab hai Movie:Yes Boss Singer:Abhijeet Music:Jatin, Lalit Lyricist:Javed Akhtar
जो भी चाहूं वो मैं पाऊं ज़िंदगी में जीत जाऊं
चाँद तारे तोड़ लाऊं सारी दुनिया पे मैं छाऊं
बस इतना सा ख्वाब है
यार तू भी सुन ज़रा आरज़ू मेरी है क्या
मान जा ए ख़ुदा इतनी है दुआ मैं बन जाऊं सबसे बड़ा
मेरे पीछे मेरे आगे हाथ जोड़ें दुनिया वाले
बस इतना सा ख्वाब है ...
शान से रहूं सदा मुझ पर लोग हों फ़िदा
हसीनाएं दिल खोतीं
दिल पर कमल खिलें सोने का महल मिले
बरसने लगें हीरे मोती
मान जा ए ख़ुदा बस इतनी सी है दुआ
मैं ज्यादा नहीं मांगता
सारी दुनिया सारी ताकत सारी दुनिया में हो हुकूमत
बस इतना सा ख्वाब है ...