-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jo boyegaa vahee paayegaa jaisee karanee vaisee bharanee Movie:Jaisi Karni Waisi Bharni Singer:Kavita Krishnamurthy, Suresh Wadkar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
जो बोयेगा वही पायेगा तेरा किया आगे जाएगा
सुख दुःख है क्या फल कर्मों का
जैसी करनी वैसी भरनी
जो बोयेगा वही पायेगा ...
सबसे बड़ी पूजा है माता पिता की सेवा
किस्मत वालों को ही मिलता है ये मौक़ा
हाथ से अपने खो मत देना मौक़ा ये खिदमत का
जन्नत का दर खुल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...
चाहे न पूजे मूरत चाहे न तीरथ जाए
मात पिता के तन में सारे देव समाए
तू इनका दिल खुश रखे तो ईश्वर खुश हो जाए
भगवान तुझको मिल जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...
अपनों को जो अपनी दुनिया ठुकराती है
जाने अनजाने में हाय निकल जाती है
हाय लगे ना तुझको दुआ ये माँ देकर जाती है
माँ का दिल माफ़ कर जाएगा
तेरा किया आगे जाएगा ...