jo chalaa gayaa use bhool jaa

Title:jo chalaa gayaa use bhool jaa Movie:Sathi Singer:Mukesh Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


जो चला गया उसे भूल जा
वो न सुन सकेगा तेरी सदा

ये हयात व मौत की हल दगर, कोइ खाक़ में कोई खाक़ पर ()
यही जान ले वो कोई न था, वो गुबार था तेरा हम्सफ़र
उसे दूर ले के गई हवा

कोई इल्तजा कोई बन्दगी, न क़ज़ा से हाथ छुड़ा सकी
किये आदमी ने बड़े जतन, मगर उस के काम न आ सकी
न कोई दुआ, न कोई दवा

है मुझे भि ग़ुम किसी यार क्स, कोई लूटा नगर मेरे प्यार का
हुआ दर-बदर मैं तो इस क़दर, न खिज़ज़्न का हूँ न बहार का
मुझे देख ले मुझे क्या मिला