-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo geet naheen janamaa vo geet banaaenge
Title:jo geet naheen janamaa vo geet banaaenge Movie:Sangeet Singer:Anuradha Paudwal, Suresh Wadkar Music:Anand, Milind Lyricist:Santosh Anand
जो गीत नहीं जनमा वो गीत बनाएंगे
तेरे प्यार का सुर लेकर संगीत बनाएंगे
जो गीत नहीं जनमा ...
कोई सुख भी नहीं अपना कोई दुःख भी नहीं अपना
दुनिया जिसे कहते हैं है सुन्दर इक सपना
इस ख्वाब को भी अपने नग़मों से सजाएंगे
तेरे प्यार का सुर लेकर ...
रह जाए तो रस्ता है मिल जाए तो मंज़िल है
जो प्यार समझता है सब कहते उसे दिल हैं
हर साज से हम दिल की आवाज़ मिलाएंगे
तेरे प्यार का सुर लेकर ...
ये सच है मोहब्बत का दुश्मन ये ज़माना है
कहीं दूर पहाड़ी पर घर अपना बनाना है
हम झूठे रिवाजों की दीवार गिराएंगे
तेरे प्यार का सुर लेकर ...%##
####