jo hamape guzaratee hai tanahaa kise samajhaaen

Title:jo hamape guzaratee hai tanahaa kise samajhaaen Movie:Mohabbat Isko Kahte Hain Singer:Suman Kalyanpur Music:Khaiyyam Lyricist:Majrooh Sultanpuri

English Text
देवलिपि


जो हम पे गुज़रती है तनहा किसे समझाएँ
तुम भी तो नहीं मिलते, जाएँ तो किधर जाएँ ...

समझा है न समझेगा इस ग़म को यहाँ कोई
बेदर्दों की बस्ती है, हमदर्द कहाँ कोई
जो सिर्फ़ तुम्हारा है, वो दिल किसे दिखलाएँ
जो हम पे गुज़रती है ...

जब जान-ए-वफ़ा तेरी फ़ुरक़त ना सताएगी
वो सुबह कब आएगी, वो शाम कब आएगी
कब तक दिल-ए-नादाँ को हम वादों से बहलाएँ
तुम भी तो नहीं मिलते ...

आजा कि मुहब्बत की मिटने को हैं तसवीरें
पहरे हैं निगाहों पे और पाँव में ज़ंजीरें
बस में ही नहीं वरना हम उड़के चले आएँ
जो हम पे गुज़रती है ...