-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo main hotaa ek tootaa huaa taaraa
Title:jo main hotaa ek tootaa huaa taaraa Movie:Chhupa Rustom Singer:Asha Bhonsle, Kishore Kumar Music:S D Burman Lyricist:Vijay Anand
कि: जो मैं होता एक टूटा हुआ तारा
तेरी रातों का, रातों का, तो क्या होता
आ: जो मैं होती एक कोई भटकी किरण
उस तारे की, उस तारे की, तो क्या होता
दोनों: बनते संग संगा, मिटते संग-संग
जीते संग संगा, मरते संग-संग
आ: जो मैं होती उड़ी-उड़ी नींदें
तेरी आँखों की, आँखों की, तो क्या होता
कि: जो मैं होता मीठा-मीठा सपना
उन नींदों का, नींदों का, तो क्या होता
दोनों: बनते संग...
कि: जो मैं होता क़िस्मत का लिखा
तेरे हाथों का, हाथों का, तो क्या होता
आ: जो मैं होती छुपा-छुप्ता मतलब
तेरे बातों का, तेरे बातों का रे, तो क्या होता
दोनों: बनते संग...