-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo main jaanatee unake liye
Title:jo main jaanatee unake liye Movie:Aah Singer:Lata Mangeshkar Music:Shankar, Jaikishan Lyricist:Shailendra Singh
जो मैं जानती उन के लिये
मेरे दिल में कितना प्यार ऐ
इतना प्यार मैं करती क्यों
जो मैं सोच समझ के चलती
हद से बात गुज़रती क्यों
अन्जाने नयनओं से उलझ के
जीते जी मैं मरती क्यों
इतना प्यार मैं करती क्यों ...
हरदम उलझी लट से उलझूँ
काजल फेरूँ अखियन में
वो जो न आते तो मैं इतना
बनती और सँवरती क्यों
इतना प्यार मैं करती क्यों ...
हाय रे मीठा दर्द जिगर का
हाय रे पहला पहला प्यार
जो मैं जानती ये सब होगा
इस मुश्किल में पड़ती क्यों
इतना प्यार मैं करती क्यों ...