-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo mere dil men hai tujhako bataa doon
Title:jo mere dil men hai tujhako bataa doon Movie:Junoon Singer:Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
जो मेरे दिल में है तुझको बता दूं
कहती क्या है दिल की धड़कन सुना दूं
तू न मिलेगा तो मर जाएंगे
तेरे बिन अब मेरे जानम मुझे जीना नहीं
जो मेरे दिल में है ...
कोई तुमको मुझसे चुरा न सके
यूं ही सामने मेरे रहना सनम
गैरों से कुछ भी बताना नहीं
जो भी कहना है मुझ से कहना सनम
ये जुदाई का आलम कहा जाए ना
के अब तो तेरे बिन रहा जाए ना
जो मेरे दिल में है ...
कहती है क्या दिल की धड़कन सुना दूं
तू न मिलेगा तो मर जाएंगे
तेरी कसम नहीं जी पाएंगे
मुझे और कुछ भी तमन्ना नहीं
कि मैं मर मिटी हूँ तेरे प्यार में
मुहब्बत में न ले मेरा इम्तहां
के जां दे दूंगी इकरार में
कोई ज़माने में कुछ भी कहे
तेरा प्यार मेरा है मेरा रहे
जो मेरे दिल में है ...