-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo meree rooh ko chain de pyaar de vo khushee ban gae ho tum
Title:jo meree rooh ko chain de pyaar de vo khushee ban gae ho tum Movie:Kasoor Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer
जो मेरी रूह को चैन दे प्यार दे वो खुशी बन गए हो तुम
ज़िंदगी बन गए हो तुम ज़िंदगी बन गए हो तुम
जो मेरी रूह को ...
जिस्म से जान तक पास आते गए
इन निगाहों से दिल में समाते गए
जिस हसीं ख्वाब की थी तमन्ना मुझे
हां वही बन गए हो तुम
ज़िंदगी बन गए हो तुम ...
हर किसी से जिसे मैं छुपाती रही
बेखुदी में जिसे गुनगुनाती रही
मैने तन्हा कभी जो लिखी थी वही
शायरी बन गए हो तुम
ज़िंदगी बन गए हो तुम ...