-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo mujhe bhulaa ke chale gaye
Title:jo mujhe bhulaa ke chale gaye Movie:Sangeeta Singer:Lata Mangeshkar Music:C Ramchandra Lyricist:P L Santoshi
जो मुझे भुला के चले गये मुझे याद उनकी सताये क्यूँ -२
जो किसी का बन के रह न सके वो किसी को अपना बनाये क्यूँ
( तेरा प्यार एक बहाना था
एक दो घड़ी का फ़साना था ) -२
जिसे उम्र भर को रुलाना था कोई चार दिन को हँसाये क्यूँ
जो मुझे भुला के चले गये मुझे याद उनकी सताये क्यूँ
( दिन न रहे वो न रातें रहीं
न वो तुम रहे न वो बातें रहीं ) २
वो बहार आई चली गई दिल उसपे आँसू बहाये क्यूँ
जो मुझे भुला के चले गये मुझे याद उनकी सताये क्यूँ