jo pyaar kar gae vo log aur the

Title:jo pyaar kar gae vo log aur the Movie:Junoon Singer:Anuradha Paudwal Music:Nadeem, Shravan Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


जो प्यार कर गए वो लोग और थे
दिल में उतर गए वो लोग और थे
जो प्यार कर गए ...

गुलशन के फूल फूल पे शबनम की बूंद थी
हँस कर बिछुड़ गए वो लोग और थे
दिल में उतर गए ...

मरते रहेंगे हम पे ये जीने की चाह में
कह कर मुकर गए वो लोग और थे
दिल में उतर गए ...