jo pyaar toone mujhako diyaa thaa

Title:jo pyaar toone mujhako diyaa thaa Movie:Dulha Dulhan Singer:Mukesh Music:Kalyanji, Anandji Lyricist:Indeevar

English Text
देवलिपि


जो प्यार तूने मुझको दिया था
वो प्यार तेरा मैं लौटा रहा हूँ
अब कोई तुझको शिकवा न होगा
तेरी ज़िंदगी से चला जा रहा हूँ
जो प्यार तूने ...

हमको खबर भी होने नहीं दी
किस मोड़ पर ला के दिल तूने तोड़ा
अपना बनाना रहा दूर तूने
औरों के हो जाएं ऐसा ना छोड़ा
तेरी जफ़ा का चर्चा ही कैसा
अपनी वफ़ा पे मैं शरमा रहा हूँ
जो प्यार तूने ...

पीछे न अब कोई आयेगा तेरे
अब कोई तुझको न आवाज़ देगा
मुड़ कर किसे देखता है मेरे दिल
तेरा कौन है जो तुझे रोक लेगा
तुझको मुबारक ज़माने की खुशियां
मिटना है मुझको मिटा जा रहा हूँ
जो प्यार तूने ...