-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jo seene men na dil hotaa ham to jaanee pyaar karegaa Movie:Baarish Singer:Asha Bhonsle, C Ramchandra Music:C Ramchandra Lyricist:Rajinder Krishan
चि : जो सीने में न दिल होता
तो फिर हम तुम पे क्यूँ मरते
आँ बोलो ना
अरे जो सीने में न दिल होता
तो फिर हम तुम पे क्यूँ मरते
आ
मोहब्बत जैसा घटिया काम
करते भी तो क्यूँ करते
हाय रे हाय रे
डाॅज़ गाड़ी के इंजन की क़सम
हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार
अरे अरे अरे अरे
अरे दीवाने अबे मरेगा
नहीं डरेगा, नहीं डरेगा
हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी
आ : ( अभी है जवाँ दुनिया का कुछ नहीं है मज़ा चक्खा
चि : प्यार नहीं तो दुनिया में फिर बोलो क्या है रक्खा ) -२
रोक सको तो रोको हमको
रोक सको तो रोको हमको हम तो नैना चार करेगा
आ : नहीं डरेगा
चि : नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२
( दिल से दिल का सौदा करने ये है आया बंदा
मान भी जाओ प्यार से अच्छा नहीं है कोई धंधा ) -२
आ : जान की तेरी खैर नहीं है
चि : अबे भाग जळी
आ : जान की तेरी खैर नहीं है अगर तू तकरार करेगा
चि : नहीं डरेगा, नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२
आ : ( पहले तो दिल फेंक कभी ना देखा ऐसा वैसा
चि : कभी हुआ है और ना होगा देखो मेरे जैसा ) -२
मानो या ना मानो हम तो
मानो या ना मानो हम तो तुमको गले का हार करेगा
आ : नहीं डरेगा
चि : नहीं डरेगा
( हम तो जानी प्यार करेगा, प्यार करेगा, प्यार करेगा
हम तो जानी ) -२
हाय हाय हाय हाय रे