-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jo unakee tamannaa hai barabaad ho jaa
Title:jo unakee tamannaa hai barabaad ho jaa Movie:Inteqam Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Rajinder Krishan
जो उन की तमन्ना है, बरबाद हो जा
तू ऐ दिल मुहब्बत की किस्मत बना दे
तड़प और तड़प कर अभी जान दे दे
यूं मरते हैं मर जाने वाले, दिखा दे
जो उन की तमन्ना है, बरबाद हो जा ...
ना उन का तबस्सुम, तेरे वास्ते है
ना तेरे लिये उन की ज़ुल्फ़ों के साये
तू बेआस फिर क्यों जिये जा रहा है
जवानी में ये ज़िन्दगानी लुटा दे
जो उन की तमन्ना है, बरबाद हो जा ...
सितम या करम हुस्न वालों की मर्ज़ी
यही सोच कर कोई शिकवा ना करना
सितमगर सलामत रहे हुस्न तेरा
यही उस को मिटने से पहले दुआ दे
जो उन की तमन्ना है, बरबाद हो जा ...