-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
jogee o jogee haath men mere likhaa hai
Title:jogee o jogee haath men mere likhaa hai Movie:Kaamchor Singer:Kishore Kumar Music:Rajesh Roshan Lyricist:Indeevar
जोगी ओ जोगी हाथ में मेरे लिखा है
इक दिन मैं राजा बनूँगा तेरा ही तोता कहता है -२
जोगी ओ जोगी ...
हर मुश्किल आसाँ हो जाए दिल को आराम आ जाए -२
अजी बात पते की कहता हूँ सुन ले मेरे जोगी जोगी
जोगी ओ जोगी ...
सूरज हो बलवान तेज चन्दर यारों बनता है वो सिकन्दर -२
powerfulहो ग्रह सभी तो कर लेंगे माल अन्दर जोगी
जोगी ओ जोगी ...
मिटने को हर चीज़ मिट जाए हाथों से रेखा न जाए -२
अजी मुट्ठी में है क़िस्मत अपनी फिर तू क्यों घबराए
जोगी जोगी ओ जोगी भाग्य में मेरे लिखा है
तोता : इक दिन तू राजा बनेगा
कि : तेरा ही तोता कहता ...