-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:jogiyaa jogiyaa ve Movie:The Legend Of Bhagat Singh Singer:Alka Yagnik, Udit Narayan Music:A R Rahman Lyricist:Sameer
जोगिया जोगिया वे जोगिया जोगिया जोगिया वे
जोगिया जोगिया वे मेरे सोणे जोगिया जोगिया वे
सारी दुनिया छोड़ के हे हे हे हे
सारी दुनिया छोड़ के तेरे प्यार का जोग लिया
जोगिया जोगिया आ आ आ आ जोगिया जोगिया
जोगिया जोगिया हा हा हा हा जोगिया जोगिया
तेरे हवाले कर दिया मैने सारा जीवन अपना
सारा जीवन अपना
हो
जागी-जागी आँखों से भी देखूँ तेरा सपना
देखूँ तेरा सपना
हो
उड़ते बादल बहते पानी
उड़ते बादल बहते पानी जैसी मेरी कहानी जैसी मेरी कहानी
तेरा मेरा संगम हो नहीं सकता प्रेम-दीवानी
तेरे नाम की माला जपता अब मेरा जिया
कोयल बोली सरसों फूली महक उठी पुरवाई
महक उठी पुरवाई
चारों दिशाओं में चाहत की बजने लगी शहनाई
बजने लगी शहनाई
सूनी-सूनी माँग में सिंदूरी रंग है सजाना
सिंदूरी रंग है सजाना
आज़ादी की दुल्हन से है मुझ को ब्याह रचाना
मैंने भी तन-मन से तुझे माना मेरा पिया