joohee jabase mainne dekhaa tujhe raahon men

Title:joohee jabase mainne dekhaa tujhe raahon men Movie:Juhi Singer:Devang Patel Music:Devang Patel Lyricist:Anjum

English Text
देवलिपि


जूही जब से मैने देखा तुझे राहों में
उसी पल तू ही आ गई निगाहों में
मन कहता तुझे भर लूँ मैं बाहों में
दिल रहता मेरा तेरी ही पनाहों में
तेरी आँखों का जादू छा गया मेरी नींद खो गई
ना जाने ये मुझको क्या हुआ अनहोनी हो गई
जूही जब से ...

वो रुत भी नशीली थी वो शाम भी सुरीली थी
निगाहें जब मिली थीं जूही की कली खिली थी
हवा जो पुरवाई थी ज़ुल्फ़ें लहराई थीं
बदरिया छाई थी बरखा तब आई थी
जूही जब से ...

बदन भीगा सारा था अनोखा सा नज़ारा था
वो रुत का इशारा था मैं दिल मेरा हारा था
वो सपना सलोना था हुआ जो वही होना था
ये दिल का खिलौना था मुझे तो इसे खोना था
जूही जब से ...