joothe tere nain

Title:joothe tere nain Movie:Dil Padosi Hai (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:R D Burman Lyricist:Gulzar

English Text
देवलिपि


(जूठे तेरे नैन
जूठे तेरे नैन
सौतन की छब छू के आये
सौतन संग बिताई रैन) -२
जूठे तेरे नैन -२

हो इन अँखियन का नमक पराया
इन अँखियन का नमक पराया
इन अँखियन की जूठी छाया
जूठे इनके बैन
जूठे इनके बैन
हाँ हाँ जूठे इनके बैन
जूठे तेरे नैन ... ||१||

हो और किसी की प्यास है इनमें
और किसी की प्यास है इनमें
सौतेली-सी आस है इनमें
कैसे पावें चैन
कैसे पावें चैन
हाँ हाँ कैसे पावें चैन
जूठे तेरे नैन ... ||२||