-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
justajoo jisakee thee usako to na paayaa hamane
Title:justajoo jisakee thee usako to na paayaa hamane Movie:Umrao Jaan Singer:Asha Bhonsle Music:Khaiyyam Lyricist:Shahryar
जुस्तजू जिसकी थी उस को तो न पाया हमने
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हमने
तुझको रुसवा न किया ख़्हुद भी पशेमाँ न हुये
इश्क़ की रस्म को इस तरह निभाया हमने
कब मिली थी कहाँ बिछड़ी थी हमें याद नहीं
ज़िंदगी तुझको तो बस ख़्ह्वाब में देखा हमने
ऐ आद और सुनाये भी तो क्या हाल अपना
उम्र का लम्बा सफ़र तय किया तनहा हमने