kaagaz kee thee wo naav

Title:kaagaz kee thee wo naav Movie:Zaban Singer:Kaushalya Music:C Ramchandra Lyricist:D N Madhok

English Text
देवलिपि


कागज़ की थी वो नाव
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थे
वो रेत के जहाँ पर हम घर बना रहे थे -२

झूठी तसल्लियों में
हाय
झूठी तसल्लियों में हम दिन गुज़ारते थे -२
गाना था वो किसी को हम गुनगुना रहे थे -२
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थे

उल्फ़त का राग उसने छेड़ा तो मैं ये समझी -२
बिगड़ी बना रहे हैं कल वो बना नहीं थे -२
कागज़ की थी वो नाव हम जिसमें जा रहे थे