-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaahe kaa ronaa-dhonaa hai
Title:kaahe kaa ronaa-dhonaa hai Movie:Bhakta Ramadasu (Telugu-Film) Singer:Mohammad Rafi, Chorus Music:unknown Lyricist:unknown
काहे का रोना
काहे का रोना-धोना है
हो के रहेगा जो होना है
हो के रहेगा जो होना है -२
काहे का रोना-धोना है -२
जब तक हमको जीना है -२
दुख सहना आँसू पीना है
काहे का रोना-धोना है
दुख में ही आराम मिलेगा -२
दुख में ही भगवान मिलेगा
राम-भगत बन जाने ही से
शक्ती का सामान मिलेगा
काहे का रोना-धोना है
नाम राम का बोल रे बाबा -४
को : राम-राम सीता-राम -२
नाम राम का बोल रे बाबा -४
को : राम-राम सीता-राम -९