-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaajal vaale nain milaa ke kar are re re loot liyaa re Movie:Devar Singer:Mohammad Rafi Music:Roshan Lyricist:Anand Bakshi
काजल वाले नैन मिला के कर डाला बेचैन
किसी मतवाली ने
अरे रे रे लूट लिया रे झाँझर वाली ने
ज़ुल्फ़ें गालों को चूम रही थीं
इक घटा सी झूम रही थी
पनघट से हाय चली आ रही थी
इठलाते हुए तरसाते हुए
दिल से निकली हाय मुझे जब देखा नैन झुकाए
गुलों की डाली ने
अरे रे रे लूट लिया ...
चाँद सी गोरी शोख़ हसीना
हाय मुश्किल कर गई मरना-जीना
एक झलक में हुआ ये हाल
कि मैं दीवाना बना मस्ताना बना परवाना बना
मैं खो बैठा होश मुझे यूँ कर डाला मदहोश
नशे की प्याली ने
अरे रे रे लूट लिया ...
कल सपने में फिर आए थी
हम दोनों थे तन्हाई थी
घूँघट में हाय छुपी जा रही थी वो
शर्माते हुए घबराते हुए मुस्काते हुए
बीते सारी रात न समझी मेरे दिल की बात
भोली-भाली ने
अरे रे रे लूट लिया ...