-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaalaa kauaa dekhataa hai dekhane do Movie:Meraa Haque Singer:Alka Yagnik, Kishore Kumar Music:Anu Malik Lyricist:Indeevar
ऐ काला कौआ देखता है देखने दो
सब जान जाएगा जानने दो
प्यार हम करेंगे तुम पर ही मरेंगे
छूकर ज़रा देखूं
मुझे पास आने दो आने दो
काला कौवा देखता है ...
चलो गोरी चलें वहां हरे भरे खेत जहां
चोरी चोरी वहां बैठें चलो न चलो न चलो न
तेरी मेरी बात चले दुनिया ये सारी बहुत जले
जो हुआ गली गली सुनो न सुनो न सुनो न सुनो न
तुझपे है हक़ मेरा क्या है अरमान मेरा
मैं मांगूं बस हाथ तेरा
ओय ओय ओय
मिलने में अब क्या देरी बिन मांगे मैं हूँ तेरी
मुझको मिला साथ तेरा
प्यार हम करेंगे ...
काला कौआ बोलता है बोलने दो
राज़ अपने खोलता है खोलने दो
काला कौआ देखता है ...
प्यार के हैं worry worryरब की है जादूगरी
हूर हो या कोई परी कहो न कहो न कहो न
मेरा ऐतबार करो और भी करार करो
और मुझे प्यार करो रुको न रुको न रुको न
प्रेमी यूं प्यार करेंगे कौवे चिल्लाते रहेंगे
ले के तुझे उड़ जाएंगे हम दोनों प्रेमी बन के
सबके छुड़ाकर छक्के तेरा हम आंचल करेंगे
प्यार हम करेंगे ...