-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaalee ghataa chhaaye moraa jiyaa tarasaaye
Title:kaalee ghataa chhaaye moraa jiyaa tarasaaye Movie:Sujata Singer:Asha Bhonsle Music:S D Burman Lyricist:Majrooh Sultanpuri
काली घटा छाये मोरा जिया तरसाये
ऐसे में कहीं कोई मिल जाये रे
बोलो किसी का क्या जाये रे, क्या जाये रे, क्या जाये
काली ...
हूँ मैं कितनी अकेली वो ये जानते - २
मेरे बेरंग जीवन को पहचानते
मेरे हाथों को थामें हँसे और हँसाये, मेरा दुख भुलाये
किसी का क्या जाये
काली ...
उन्ही बगियन में डोलन में खोयी हुई
न तो जागी हुई सी न सोयी हुई
मेरे बालों मे कोई धीरे से आये, कली थक जाये ()
किसी का क्या जाये
काली ...
उसके रहें तकुन तलमलाती फिरूँ ()
हर आहट पे नैन बिछती फिरूँ
वो जो आयेगा कल न क्यूँ आज आये, मेरा मन बसाये
किसी का क्या जाये
काली ...