-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaalee ghataaen hain thandee havaaen hain
Title:kaalee ghataaen hain thandee havaaen hain Movie:Chand Sitare Singer:Mukesh Music:Premnath Lyricist:Ishwar Chandra Kapoor
काली घटाएँ हैं ठण्डी हवाएँ हैं ( मस्त फ़िज़ाएँ हैं ) -२
हो
लब पे सदाएँ हैं अदाएँ हैं लब पे सदाएँ
मैं भी जवान हूँ तू भी जवान है
पहलू में अपने हाय दिल ही कहाँ है
खुली हुई बाँहें हैं नीची निगाहें हैं
काली घटाएँ हैं ...
हुस्न-ओ-जवानी तुझे रह-रह के बुलाएँ
वादे निभाने की क़समें उठाएँ
कैसी अदाएँ हैं ये तो ( जफ़ाएँ हैं ) -२
काली घटाएँ हैं ...