-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaalee naagin ke jaisee zulfen teree kaalee kaalee Movie:Mann/ Listen To Your Heart Singer:Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan Music:Sanjeev Darshan Lyricist:Sameer
काली नागिन के जैसी ज़ुल्फ़ें तेरी काली काली
सागर को मोती, और सूरज को तू देती है लाली
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले
काली काली नागिन के जैसी ...
गाल हैं गोरे गोरे, होंठ हैं भरे रस के प्याले
चाल है बहकी बहकी, तू किसी पे भी डोरे डाले
रूप है तीखा तीखा, रंग है मेरा सबसे आला
हुस्न पे मर मिटता है चाहे हो कोई भी दिलवाला
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले ...
मेरे दिल पे है तेरे प्यार का निशान हलका हलका
बेक़रारी का मेरे जाम है सनम छलका छलका
होश में न है कोई सब पे है तेरा जादू जादू
हैं कदम बहके बहके, खुद पे न मेरा क़ाबू, क़ाबू
देखे जो तुझको, मन मेरा बोले
मन में बसी है, तू हौले हौले ...