-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaalee raat jaisaa jeevan saveraa hogaa kyaa kabhee
Title:kaalee raat jaisaa jeevan saveraa hogaa kyaa kabhee Movie:I - Proud To Be An Indian Singer:Srinivasan Music:K C Loy Lyricist:K C Loy
काली रात जैसा जीवन
सवेरा होगा क्या कभी
राहें ऐसी चुनी मैने शायद मुमक़िन नहीं कुछ ऐसे
कुछ ऐसी बेरहमी से ख़ुद शैतान हो जैसे
क्या-क्या कर डाला कहूँ मैं कैसे
सहमे न्यारे जो ख़्वाब देखे
ख़ुशियों से झिलमिलाते तारे
मुरझा चले हैं सारे
फिर एक दिन आयेगा ज़रूर
दूर करता रात अंधियारी
तब-तक ढूँढूँ मैं
वो चिंगारी
मैं वो इंसान को ढूँढूँ
खोई मुस्कान को ढूँढूँ
बस इक परछाईं हूँ
एक ख़ामोश गहराई हूँ -२