kaamosh kyon ho taaro ummeed ke sahaaro

Title:kaamosh kyon ho taaro ummeed ke sahaaro Movie:Alif Laila Singer:Mohammad Rafi, Lata Mangeshkar Music:Shyamsunder Lyricist:Sahir Ludhianvi

English Text
देवलिपि


ल: ख़ामोश क्यों -२
क्यों हो तारो उम्मीद के सहारो
तुम ही उन्हें बुलाओ
तुम ही उन्हें पुकारो
ख़ामोश क्यों

ख़ामोश क्यों
र: वीरान दिल की धड़कन आवाज़ दे रही है
तुम सामने तो आओ पर्दानशीं बहारो
ख़ामोश क्यों

ख़ामोश क्यों
ल: सच मुच मेरी दुआयें क्या तुमको खींच लाईं
मेरे क़रीब आ कर इक बार फिर पुकारो
ख़ामोश क्यों

ख़ामोश क्यों
र: बेचैन आरज़ूएं कब से तरस रही हैं
तुम दूर दूर क्यूँ हो उल्फ़त की यादगारो
ख़ामोश क्यों
क्यों हो तारो उम्मीद के सहारो
ल: तुम ही उन्हें बुलाओ
तुम ही उन्हें पुकारो
र: ख़ामोश क्यों