kaamosh zindagee ko aavaaz de rahe ho

Title:kaamosh zindagee ko aavaaz de rahe ho Movie:Naag Mandir Singer:Mohammad Rafi Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Shiv Kumar Saroj

English Text
देवलिपि


ख़ामोश ज़िन्दगी को आवाज़ दे रहे हो
टूटे हुए हाथों में क्यूँ साज़ दे रहे हो
ख़ामोश ज़िन्दगी को ...

बेनूर मेरी आँखें और दूर का सफ़र है
उठते हैं पाँव लेकिन ( गिर जाने का भी डर है ) -२
पर काट के किसी के परवाज़ दे रहे हो
ख़ामोश ज़िन्दगी को ...

आँखों से बहता दरिया होंठों पे आह लेकर
साहिल पे हम खड़े हैं ( साहिल की चाह लेकर ) -२
बर्बाद मोहब्बत को नए अन्दाज़ दे रहे हो
ख़ामोश ज़िन्दगी को ...