-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaanton se chhedate hain mere jigar ke chhaale
Title:kaanton se chhedate hain mere jigar ke chhaale Movie:Qeemat Singer:Ameerbai Karnataki Music:Naushad Lyricist:Majrooh Sultanpuri, Khumar Barabankwi
काँटों से छेड़ते हैं मेरे जिगर के छाले
मेरे जिगर के छाले
काँटों से छेड़ते हैं मेरे जिगर के छाले
मेरे जिगर के छाले
निर्धन से खेलते हैं ऊँचे मकान वाले
निर्धन से खेलते हैं ऊँचे मकान वाले
दुनिया तो जा रही है अपनी बारात लेकर
दुनिया तो जा रही है अपनी बारात लेकर
कोई कुचल गया है ये कौन देखे-भाले
कोई कुचल गया है ये कौन देखे-भाले
काँटों से छेड़ते हैं मेरे जिगर के छाले
शायद के बेकसों का भगवान भी नहीं है
शायद के बेकसों का भगवान भी नहीं है
मजबूर हम हैं जिस का जी चाहे वो सता ले
मजबूर हम हैं जिस का जी चाहे वो सता ले
काँटों से छेड़ते हैं मेरे जिगर के छाले