-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kaate naheen katate ye din ye raat i love you
Title:kaate naheen katate ye din ye raat i love you Movie:Mr. India Singer:Kishore Kumar, Alisha Chinoy Music:Laxmikant, Pyarelal Lyricist:Javed Akhtar
काटे नहीं कटते ये दिन ये रात
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहता हूँ I love you
कोई नहीं बस तुम हो साथ
कहनी थी तुमसे जो दिल की बात
लो आज मैं कहती हूँ I love you
कैसी हवा है
धुली धुली
आज फ़िज़ा हैं
खिली खिली
सारा नज़ारा
नया नया
दिल ने पुकारा
पिया पिया
तुमने जो ली अंगड़ाई है फिर बात वही याद आई है
लो आज मैं कहता ...
love you
महका महका
तेरा बदन
बहका बहका
मेरा ये मन
छलका छलका
रूप तेरा
हल्का हल्का
नशा मेरा
जब आ ही गई मैं पास तेरे कह दूं जो दिल में है मेरे
लो आज मैं कहती ...