-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kaayapochhe dheel de dheel de de re bhayyaa Movie:Hum Dil De Chuke Sanam Singer:Chorus, KayKay, Shankar Mahadevan, Dominic Bordel, Jyotsna Hardikar Music:Ismail Darbar Lyricist:Mehboob
कायपोछे ओ ओ ओ
ऐ ढील दे ढील दे दे रे भइया उस पतंग को ढील दे
जैसे ही मस्ती में आए
अरे जैसे ही मस्ती में आए उस पतंग को खींच दे
ढील दे ढील दे दे रे ...
तेज़ तेज़ तेज़ है मांजा अपना तेज़ है
ऊँगली कट सकती है बाबू हों
तो पतंग क्या चीज़ है
ढील दे ढील दे दे रे ...
ऐ कायपोछे ऐ लपेट
तेरी पतंग तो गई काम से
कैसे कटी उड़ी थी शान से
चल सरक अब खिसक तेरी नहीं थी
वो तो गई किसी के संग
ओ गम न कर घुमा फिरकी तू फिर से घर्र घर
आसमां है तेरा प्यारे हौसला बुलंद कर
दम नहीं है आंखों में न मांजे की पकड़ है
कन्नी कैसे बांधते हैं इसको क्या खबर है
लड़ा ले पेंच फिर से तू होने दे जंग
नज़र सदा हो ऊंची सिखाती है पतंग
हो ढील दे ढील दे दे रे ...