-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kab aaoge baras baras badalee bhee bikhar gaee
Title:kab aaoge baras baras badalee bhee bikhar gaee Movie:Gajre Singer:Lata Mangeshkar Music:Anil Biswas Lyricist:G S Nepali
कब आओगे, कब आओगे
कब आओगे, बालमा
बरस बरस बदली भी बिखर गई
अब कब आओगे, बालमा
पश्चिम से पूरब आ के मेघ गए झूम के
तुम नहीं आए पापी परदेस घूम के
मेघ गए झूम के
तरस तरस अँखियाँ भी निखर गई
अब कब आओगे, बालमा
तुम को बेदर्द बालम मुझ से जी चुराना है
मेरी उमंगें नई, दर्द पुराना है
मुझ से भी पुराना है
उभर उभर मेहंदी भी उतर गई
अब कब आओगे, बालमा