-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kab mainne ye sochaa thaa mere mahaboob mere sanam Movie:Duplicate Singer:Kumar Sanu Music:Anu Malik Lyricist:Javed Akhtar
कब मैने ये सोचा था कब मैने ये जाना था
तुम इतने बदल जाओगे तुम इतना मुझे चाहोगे
तुम इतना प्यार करोगे तुम यूं इकरार करोगे
मेरे महबूब मेरे सनम शुक्रिया मेहरबानी करम
कब मैने ये सोचा ...
आँखों में जो नर्मी है पहले तो नहीं थी
साँसों में जो गर्मी है पहले तो नहीं थी
पहले तो ना यूँ छाईं थीं ज़ुल्फ़ों की घटाएं
पहले तो ना यूँ महकी थीं आंचल की हवाएं
पहले तो नहीं आती थीं तुमको ये अदाएं
आज कितने हसीं हैं सितम
शुक्रिया मेहरबानी ...
तुम पर मेरे प्यार का जादू पहले तो नहीं था
दिल जैसा है बेकाबू पहले तो नहीं था
पहले तो नहीं होती थीं यूं प्यार की बातें
हैरान हूँ मैं सुन के सरकार की बातें
इकरार की बातें हों या इंकार की बातें
बात छेड़ी तो है कम से कम
शुक्रिया मेहरबानी ...