-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kab tak chup baithen ab to kuchh hai bolanaa o dholanaa Movie:Dil To Paagal Hai Singer:Lata Mangeshkar, Chorus, Udit Narayan Music:Uttam Singh Lyricist:Anand Bakshi
को:
उ: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
ल: कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
उ: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
ल: ल ल ल ल
उ: कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
ल: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
उ: मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना
ल: ओ ढोलना
उ: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
ल: कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
को: आऽ
उ: दो चार कदम पे तुम थे, दो चार कदम पे हम थे -२
ल: दो चार कदम ये लेकिन सौ मीलों से क्या कम थे
उ: फिर उसपे कदम-कदम पे दिल का डोलना
हाय डोलना
ल: ओ ढोलना
उ: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
ल: आ आ
उ: कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
ल: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
ल: लो जीत गये तुम हमसे, हम हार गये इस दिल से -२
उ: आया है आज लबों पे ये प्यार बड़ी मुश्किल से
ल: इस प्यार में हमको पागल ना कर छोड़ना
ना छोड़ना
ओ ढोलना
उ: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
ल: ला ला
उ: कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
ल: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
उ: मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ओ ढोलना
ल: ओ ढोलना
दो: कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें, ओ ढोलना
को: आऽ