kab tak yoon dil dhadakaaegee

Title:kab tak yoon dil dhadakaaegee Movie:Dil Ne Phir Yaad Kiya Singer:Chorus, Udit Narayan Music:Aadesh Srivastava Lyricist:Sameer

English Text
देवलिपि


कब तक यूँ दिल धड़काएगी
कब तक ऐसे तड़पाएगी
मेरे सपनों में आने वाली
कब तू सामने आएगी
मेरी जां मेरी जां मेरी जान-ए-जां

जादू है परी है कि हूर है
ख़ुश्बू है सबा है सुरूर है
मेरी नज़रों से तो दूर है
दुनिया में कहीं तू ज़रूर है
मेरे सपनों में ...

तू चीज़ बड़ी ही कमाल है
तेरी याद है तेरा ख्याल है
बस एक नज़र का सवाल है
आ देख तो क्या मेरा हाल है
मेरे सपनों में ...