-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabar kyaa thee ki gam khaanaa padegaa
Title:kabar kyaa thee ki gam khaanaa padegaa Movie:Chandni Raat Singer:Mohammad Rafi, Shamshad Begum Music:Naushad Lyricist:Shakeel Badayuni
र : ख़बर क्या थी कि ग़म खाना पड़ेगा
मुहब्बत करके पछताना पड़ेगा
श : वफ़ाओं पर सितम ढाना पड़ेगा
हमें उनसे बिछड़ जाना पड़ेगा
र : न देखा जायेगा ख़ून-ए-तमन्ना -२
तेरी महफ़िल से अब जाना पड़ेगा
ख़बर क्या थी कि ग़म खाना पड़ेगा
मुहब्बत करके पछताना पड़ेगा
श : न था मालूम आयेंगे ये दिन भी -२
कभी रोना कभी गाना पड़ेगा
वफ़ाओं पर सितम ढाना पड़ेगा
हमें उनसे बिछड़ जाना पड़ेगा
र : भुला दे हाँ भुला दे याद उनकी -२
येही अब दिल को समझाना पड़ेगा
ख़बर क्या थी कि ग़म खाना पड़ेगा
मुहब्बत करके पछताना पड़ेगा
श : न निकलेंगे अगर अरमान दिल के -२
यूँ ही घुट-घुट के मर जाना पड़ेगा
वफ़ाओं पर सितम ढाना पड़ेगा
हमें उनसे बिछड़ जाना पड़ेगा