kabhee kahaa na kisee se tere fasaane ko

Title:kabhee kahaa na kisee se tere fasaane ko Movie:Kashish (Non-Film) Singer:Asha Bhonsle Music:Nazar Hussain Lyricist:Qamar Jalalvi

English Text
देवलिपि


कभी कहा न किसी से तेरे फ़साने को
न जाने कैसे ख़बर हो गई ज़माने को

सुना है ग़ैर की महफ़िल में तुम न जाओगे
कहो तो आज सजा लूँ गरीबखाने को

दुआ बहार की मांगी तो इतने फूल खिले
कहीं जगह न मिली मेरे आशियाने को

अब आगे इस में तुमहारा भी नाम आए गा
जो हुकम हो तो यहीं छोड़ दूं फ़साने को

क़मर ज़रा भी नहीं तुम को ख़ौफ़-ए-रुसवाई
चले हो चांदनी शब में उन्हें बुलाने को