-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabhee khud pe, kabhee haalaat pe ronaa aayaa
Title:kabhee khud pe, kabhee haalaat pe ronaa aayaa Movie:Hum Dono Singer:Mohammad Rafi Music:Jaidev Lyricist:Sahir Ludhianvi
कभी ख़ुद पे, कभी हालात पे रोना आया
बात निकली, तो हर इक बात पे रोना आया
हम तो समझे थे कि हम भूल गए हैं उनको
क्या हुआ आज, ये किस बात पे रोना आया
किस लिये जीते हैं हम किसके लिये जीते हैं
बारहा ऐसे सवालात पे रोना आया
कौन रोता है किसी और की ख़ातिर ऐ दोस्त
सबको अपनी ही किसी बात पे रोना आया