-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabhee kisee ko mukammal jahaan naheen milataa
Title:kabhee kisee ko mukammal jahaan naheen milataa Movie:Ahista Ahista Singer:Asha Bhonsle, Bhupinder Music:Khaiyyam Lyricist:Nida Fazli
कभी किसी को मुकम्मल जहाँ नहीं मिलता
कहीं ज़मीन तो कहीं आसमान नहीं मिलता
जिसे भी देखिये वो अपने आप में गुम है
ज़ुबाँ मिली है मगर हमज़ुबाँ नहीं मिलता
कभी ...
बुझा सका है भला कौन वक़्त के शोले
ये ऐसी आग है जिसमे धुआँ नहीं मिलता
कभी ...
तेरे जहाँ में ऐसा नहीं कि प्यार न हो
जहाँ उम्मीद हो इसकी वहाँ नहीं मिलता
कभी ...