-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
kabhee kitaabon men phool rakhanaa
Title:kabhee kitaabon men phool rakhanaa Movie:Passions (Non-Film) Singer:Ghulam Ali Music:Ghulam Ali Lyricist:Hasan Latif Lilak
कभी किताबों में फूल रखना, कभी दरख़्तों पे नाम लिखना
हमें भी याद आज तक वो नज़र से हर्फ़-ए-सलाम लिखना
वो चाँद चेहरे वो बहकी बातें सुलग़ते दिन थे महकती रातें
वो छोटे छोटे से काग़ज़ों पर मोहब्बतों के पयाम लिखना
गुलाब चेहरों से दिल लगाना वो चुपके चुपके नज़र मिलाना
वो आरज़ुओं के ख़ाब बुनना वो क़िस्सा-ए-ना-तमान लिखना
गई रुतों में हसन हमारा बस एक ही तो ये मशग़ला था
किसी के चेहरे को सुबहो कहना किसी की ज़ुल्फ़ों को शाम लिखना