-
Search Song (Instant Search)
-
-
- Search
Title:kabhee kuchh pal jeevan ke lagataa hai ki chalate-chalate Movie:Rang Birangi Singer:Anuradha Paudwal, Arti Mukherji Music:R D Burman Lyricist:Yogesh
अनु: कभी कुछ पल जीवन के, लगता है कि चलते-चलते
कुछ देर ठहर जाते हैं
आ: कभी कुछ पल जीवन के, लगता है कि चलते-चलते
कुछ देर ठहर जाते हैं
अनु: हर दिन की हलचल से, आज मिली ख़ामोशी
आ: हल्की है तन-मन में प्यार भरी मदहोशी
बदले-बदले मौसम के, मुझे रंग नज़र आते हैं
अनु: कभी कुछ पल जीवन के ...
आ: फ़ुरसत की ये घड़ियाँ रोज़ कहाँ मिलतीं हैं
अनु: अब ख़ुशियाँ हाथ मेरा थामे हुए चलतीं हैं
मेरे साथ गगन ये धरती, मेरा गीत मधुर गाते हैं
आ: कभी कुछ पल जीवन के ...
अनु: कितना भला लगता है सूरज का ये ढलना
आ: हो, दुनिया से दूर छुपके यहाँ, तेरा-मेरा यूँ मिलना
कभी-कभी दीवानेपन की हम हद से गुज़र जाते हैं
अनु: कभी कुछ पल जीवन के ...